इंदाैरा : भदरोया में 7.65 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
( words)

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
जिला नारकोटिक्स स्टेशन द्वारा आज बाद दोपहर में पेट्रोलिंग के दौरान व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंदर शर्मा ने बताया कि आज नारकोटिक्स टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान थ्री व्हीलर ड्राइवर से जिसका (PB-35Q-7647) लखविंदर कुमार उर्फ लक्खा पुत्र हरबिलास ग्राम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ढांगू पीर तहसील व जिला पठानकोट जिसकी उम्र 40 वर्ष है, जब उसकी छानबीन की गई, तो उससे 7.65 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति को गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।