एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023 में पाइनग्रोव देश का नंबर वन स्कूल

पाइनग्रोव ! पाइनग्रोव ! पाइनग्रोव ! यही नाम गूंज रहा था, जब पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह नेंजे डब्लू मैरियट होटल-नई दिल्ली के सुसज्जित मंच पर सम्मान लेने के लिए कदम रखा। सम्मान समारोह में देशभर के कई दिग्गज शिक्षाविद् एवं विद्यालय पधारे थे। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023 के लिए मई माह में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बहुत अधिक विस्तृत जानकारी प्रतिपादित करते हुए पाइनग्रोव स्कूल द्वारा आवेदन दाखिल किया गया। प्रक्रिया में बहुत विस्तार से जानकारी मांगी जाती है, जिसमें विद्यालय का ढांचागत स्वरूप एवं उसका विकास, आधुनिकता के साथ सायंजस्य, अध्यापकों के लिए सुविधाएं, सामाजिक कार्यों में योगदान, खेल उपलब्धियां, अनेकानेक गतिविधियों में प्रतिभागिता एवं उपलब्धियां, बोर्ड परीक्षा परिणाम, अध्यापक-छात्र रेशो, विद्यार्थियों के लिए इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम्स, केरियर गाइडेंस कार्यक्रम, एनसीसी, स्काउट्स, आईएवाइपी, रौंद स्क्वेयर, एएफएस एवं अनेक अन्य मापदंड शामिल होते हैं। सत्र 2022 में पाइनग्रोव स्कूल देशभर में तीसरे स्थान पर था, जबकि इस सत्र लगातार सुविधाओं एवं अति उच्च स्तर के अंतर्राष्ट्रीय ढांचे को विकसित करके बोर्ड परिणामों एवं अन्य खेल गतिविधियों में अपार सफलता प्राप्त करके पहले रैंक पर पहुंच गया है।
हम सभी हिमाचल वासियों के लिए गर्व का विषय है कि देश का नंबर वन विद्यालय अपने प्रदेश की वादियों में फलित हुआ है। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं अध्यापकों को अपार बधाई देते हुए ज्ञापित किया कि यह सम्मान सभी की कड़ी मेहनत एवं लग्न का सुखद परिणाम है। इस अवसर पर गौरव का वह क्षण भी स्मरण हो आया है जब कैप्टन ए जे सिंह को हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान प्रेरणा स्रोत प्रदान किया था। हमें पाइनग्रोव स्कूल और इसके कुशल नेतृत्व पर गर्व है।