पाइनग्रोव ने जीता U-13 बॉयज इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 22 अक्तूबर से खेले जा रहे अंडर 13 बॉयज़ इन्विटेशनल क्रिकेट टॉर्नमेंट का विधिवत समारोह हुआ। समारोह में जिला सोलन के उपायुक्त आईएएस श मनमोहन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। ज्ञात हो कि इस इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, द बिशप कॉटन स्कूल शिमला, मेयो कॉलेज अजमेर, द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, द लॉरेंस स्कूल सनावर और पाइनग्रोव स्कूल की टीमों ने भाग लिया
इन टीमों ने एक दूसरे के साथ अनेक लीग मैच खेले। हैड ऑफ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेन्द्र मेहता एवम पाइनग्रोव स्कूल के क्रिकेट कोच मिस्टर कुशल ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार लीग मैचों के पश्चात सर्वाधिक अंकों के आधार पर मेयो कॉलेज अजमेर और पाइनग्रोव स्कूल के मध्य फाइनल मैच खेला गया। पाइनग्रोव स्कूल ने सेमी फाइनल में बिशप कॉटन स्कूल शिमला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । 25 अक्तूबर को दोनों टीमों से मुख्य अतिथि के औपचारिक परिचय के पश्चात टॉस हुआ। मेयो कॉलेज अजमेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनिंग बल्लेबाजो को पूरे जोश और विश्वास के साथ पिच पर उतारा गया। मेयो कॉलेज अजमेर ने निर्धारित 20 ओवरों में 106 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए पाइनग्रोव स्कूल की टीम ने चार विकटें खोकर 106 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर मैच को जीत लिया और इस मैच की‘चैम्पियन्स ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। पाइनग्रोव स्कूल के दक्ष धर्मा को बैस्ट विकेट कीपर, मेयो कॉलेज अजमेर के नरून को अपकमिंग प्लेयर, पाइनग्रोव स्कूल के जयंत सिंह खत्री को बैस्ट बोलर, मेयो कॉलेज अजमेर के रायांश तुली को बैस्ट बैट्समैन, पाइनग्रोव स्कूल के रजत चौधरी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और पाइनग्रोव स्कूल के दक्ष शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता टीम, व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी एवम पाइनग्रोव स्कूल को U-13 बॉयज़ इन्विटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सफल आयोजन के लिए सराहा । पाइनग्रोव स्कूल के अन्य अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित रहे।