बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : सोलन में कॉटन कैंडी के 6 नमूने फेल
( words)
** नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने विक्रेताओं को भेजा नोटिस, 30 दिन में मांगा जवाब
हिमाचल प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राज्य के सोलन शहर में कॉटन कैंडी के छह सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें हानिकारक केमिकल पाया गया है।
जानकारी के अनुसार सोलन नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने 20 फरवरी को सोलन शहर से कॉटन कैंडी के सात सैंपल भरे गए थे, जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया था। रिपोर्ट में छह सैंपलों में रोडामाइन-बी केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर हो सकता है। वहीं, नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस भेज दिए हैं। 30 दिन में इसका जवाब मांगा है।