पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नलेटी का 12वीं और10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नलेटी की 12वीं कक्षा का सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा का दोनों संकायों क्रमशः विज्ञान और वाणिज्य में परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य शशि कला कटोच ने जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के दोनों संकायों में कुल 45 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी और 45 उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में विदुषी ठाकुर 92.2% लेकर प्रथम, गरिमा जम्वाल 91.6% प्राप्त कर द्वितीय और शिवांगी राणा 89.6% से तृतीय स्थान पर रहीं। वाणिज्य में भाविश सलूजा 89.4% लेकर प्रथम, अर्शप्रीत कौर 88.6% प्राप्त कर द्वितीय और इशिता शर्मा 87.8% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा 10वीं में वंशिका मिन्हास 94.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, अनिरुद्ध कुमार 88.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर और पुलकित धीमान 87.4% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहेI
प्राचार्य महोदया ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और ढृढ़ संकल्प का परिणाम है जिसके कारण आज हम गर्वित अनुभव कर रहे हैं। प्राचार्य महोदया ने अभिभावकों और अध्यापकों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय शिक्षकों के बिना अपूर्ण है। शिक्षकों की मेहनत अथक प्रयासों और संघर्ष ने छात्रों को प्रेरित किया एवं यह शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है।