ऊना में पुलिस ने पकड़ी 420 पेटी नकली शराब
जिला ऊना में नकली शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस ने अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया है। पुलिस ने जहां 420 पेटी शराब की नकली बरामद की हैं। वहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि नकली शराब क्योंकि जिला के कुछ भागों में सप्लाई भी हुई है, इसलिए शराब को शराब नकली से सावधान रहें। पुलिस कहां-कहां सप्लाई हुई है इसकी जांच भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से 10 कंटेनर स्पिरिट के बरामद हुए हैं। यह स्पिरिट कहां प्रयोग में लाई जानी थी? किसके मंगवाने पर आई है? इसको लेकर आगे की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि यह स्पीड शराब में भी प्रयोग में लाई जाती है, इसलिए क्या यह नकली शराब के बनाने में प्रयोग होनी थी? इसको लेकर अभी पुलिस ने कोई खुलासा तो नहीं किया है लेकिन पुलिस अधिकारी इसकी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं और पुख्ता जानकारी होने के बाद ही टिप्पणी करने की बात कर रहे हैं।
एसपी अर्जित सेन के नेतृत्व में टीम ने गोदाम पर छापामारी की और यह कंटेनर बरामद किए हैं । पूछताछ में यह पता चला है कि यह कंटेनर रुद्रपुर से आए हैं और इससे पहले भी दो बार स्पिरिट को यहां से सप्लाई किया जा चुका है, उसकी जांच भी पुलिस कर रही है। एसपी ने कहा कि नकली शराब के कारोबारी किस प्रकार से काम कर रहे हैं और कौन-कौन इसमें जुड़ा है इस सब पर कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ का क्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से इस पर सख्त कार्रवाई कर रही है और हर एंगल से जांच कर आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुंदरनगर के गौरव मिन्हास का नाम भी आया है, जिससे नकली शराब खरीदी गई है, उस पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
