ज्वालामुखी पँचायत सदस्यों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने की बैठक

विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी में डीएसपी ज्वालामुखी चंदपाल सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा क्लब, नशा निवारण समिति एवं पंचायत प्रमुखों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रैफिक जाम, सड़क हादसों और यातायात नियमों की पालन से जुड़ी समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ती चोरी, अन्य अपराधों की रोकथाम व नशीली दवाओं की रोकथाम के संबंध बारे भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभी पंचायतों के सदस्यों को भी प्रोत्साहित किया गया कि वे स्वयं सीसीटीवी कैमरे लगवा कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। इस दौरान पुलिस थाना ज्वालामुखी के एसएचओ सुरेंदर धीमान, नाजर सिंह ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती तमाम पँचायत सदस्य उपस्थित रहे।