गगरेट : आउटसाइडर घुसने पर पहुंची पुलिस, माफी मांगने पर हुआ मामला शांत
नेहा पराशर। गगरेट
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में कुछ आउटसाइडर घुस गए और ग्राउंड में बैठी छात्राओं के आसपास मंडराने लगे, जिसकी शिकायत छात्राओं ने प्राचार्य के पास की। सूचना मिलते ही कॉलेज स्टाफ हरकत में आया और आउटसाइडर्स को दबोच लिया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस कॉलेज परिसर पहुंची, जिसे देखते ही आउटसाइडर्स की सारी सिटीपीटी गुम हो गयी। ऊक्त आउटसाइडर्स ने पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन से माफी मांग जान छुड़ाई और भविष्य में कभी भी कॉलेज में इस तरह न घुसने का वायदा करने पर उन्हें छोड़ा गया। कॉलेज के कार्यकारी डॉ. प्राचार्य नितिन शर्मा ने बताया कि कुछ आउटसाइडर्स कॉलेज परिसर में पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस के सपुर्द करके सबक सिखाया गया। उधर, चौकी प्रभारी एसआई शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर आउटसाइडर्स से पूछताछ की थी और उनके द्वारा माफी मांगने एवम भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की शर्त पर उन्हें छोड़ दिया गया।
छः चालान करके पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और नाका लगाकर छः वाहनचालकों के चालान किया। चौकी प्रभारी शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले विशेषकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के आधा दर्जन चालान किये गए। उन्होंने आमजनमानस से आह्वान किया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। साथ अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। अन्यथा पुलिस कड़ाई से पेश आएगी।
