चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस ने व्यक्ति से बरमाद की 862 ग्राम चरस

चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान राहगीर से 862 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की कागजी औपचारिकताएं निपटाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार द्रडडा पुलिस चैकी की टीम ने बुधवार सवेरे पठानकोट एनएच पर तडोली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान हरीश चंद वासी गांव पुखरयाल पोस्ट आफिस टिकरीगढ तहसील चुराह बताई है। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।