सुजानपुर : डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयन हुआ थाना प्रभारी सतपाल शर्मा का नाम
( words)
अनूप । सुजानपुर
सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी सतपाल शर्मा का उत्कृष्ट कार्य को लेकर के डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयन हुआ है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा के मधुर व्यवहार अपने कार्य की कर्तव्य को निष्ठा को लेकर सुजानपुर में उनकी प्रशंसा की जाती है। सतपाल शर्मा को उनके डिस्क अवार्ड मिलने की खुशी में थाना प्रभारी को बधाइयों का तांता लगा है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने जिला पुलिस कप्तान आकृति शर्मा का भी आभार जताया है।
