चम्बा जिला में पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, दो जगहों से चरस की बरामद

चम्बा जिला में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने दो और लोगों को अलग-अलग मामलों में 932 ग्राम समेत गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरवार को पुलिस चौकी नकरोड़ के पुलिस दल ने शालूईं मे नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान गणेश कुमार (22) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव बसुआ थनेईकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा के कब्जे से 628 ग्राम चरस बरामद की।आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर,चम्बा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने कोटी में नाकाबंदी के दौरान मंगत अली (37)पुत्र अब्दुल कायुम गांव नागली जसौरगढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा के कब्जे से 304 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है।