नलसुहा सहकारी कृषि समिति पर मृत व्यक्ति का राशन हड़पने का आरोप

देहरा समीप पड़ने वाली पंचायत नलसुहा की सहकारी कृषि समिति में एक मृतक व्यक्ति के राशन कार्ड पर राशन हड़पने का मामला सामने में आया है। उक्त कारनामे की जानकारी नलसुहा के पूर्व प्रधान मैहर चन्द द्वारा आरटीआई से प्राप्त हुई है। आरटीआई से पता चला है कि महलु राम की मृत्यु 31 जनवरी 2018 को हो चुकी है बल्कि १८ अप्रैल 2018 को सहकारी सभा द्वारा महलु राम के राशन का बिल नम्बर 2018041808816717511 काटा गया है जबकि महलु राम अपने राशन कार्ड और परिवार नकल में भी घर के अकेला सदस्य था। मैहर चंद ने सहकारी सभा समिति नलसुहा पर मृत व्यक्ति के नाम का राशन हड़प करने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि मृतक के राशन कार्ड के नाम पर जारी हुए राशन का बिल,परिवार नकल ओर मृत्यु प्रमाण पत्र तथ्य सहित होने के बाबजूद विभाग चुप्पी साधे बैठा है।बही मेहर चंद का आरोप है कि जुलाई माह में उन्होंने इसकी शिकायत जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग धर्मशाला को लिखित में दी थी परंतु लगभग तीन माह बीत जाने के बाद की विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। अगर सहकारी सभा समिति नलसुहा मृतक के नाम का राशन जारी कर सकती है तो नलसुहा में कई ऐसे परिवार है जो बाहरी राज्यो में रहते है इसके चलते उनके राशन का भी दुरपयोग होने की संभावना हो सकती है।नलसुहा पंचायत पूर्व प्रधान मैहर चंद ने सरकार से इस मामले की जांच किसी दूसरी सहकारी समिति से कराने की मांग की है ताकि इस तरह सरकार के द्वारा गरीबो को दिये जाने बाले राशन में हो रही धांधलियों पर लगाम कसी जाये और इस दोषी पर कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में खाद्य आपुर्ति विभाग निरीक्षक लबनित डोगरा के अनुसार विभाग को उक्त मामले की रिपोर्ट दी गयी थी कुछ एक जानकारी विभाग द्वारा मांगी गई थी एक दो दिन के भीतर मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला नियंत्रक विभाग को भेज दी जाएगी।