नरेंद्र चौधरी ने अर्की मंडल के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोंकने का बनाया मन

दाड़लाघाट क्षेत्र के निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले नरेंद्र चौधरी ने अर्की मंडल के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंकने का मन बना लिया है। नरेंद्र चौधरी 80 के दशक से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं तथा तन मन धन व निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की भावना से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। नरेंद्र चौधरी इस समय भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष हैं और दाड़ला पंचायत के एक्टिव मेंबर भी है। नरेंद्र चौधरी के परिवार का नाम दाड़ला में दानवीरों के रूप में गिना जाता है, इस परिवार ने ईएसआई स्वास्थ्य विभाग को भवन निर्माण के लिए जमीन दान दी है। दाड़लाघाट में सुलभ शौचालयों के लिए भूमि दान दी है,यही नहीं भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय इन्हीं के मकान में कई वर्षों से निशुल्क चल रहा है,इस प्रकार कहा जा सकता है कि जनसेवा की भावना नरेंद्र चौधरी को विरासत में मिली है। नरेंद्र चौधरी के साधारण व्यक्तित्व को देखकर क्षेत्र के लोग उनकी दान वीरता तथा सेवा भावना को देखकर उन्हें अर्की मंडल के अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं अभी तक उन्होंने अर्की मंडल व जिला स्तर पर निरंतर पार्टी की सेवा की है। पार्टी के बहुत से लोगों की भावनाएं उनसे जुड़ी हैं वह अन्य पिछड़ा वर्ग का जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे है। लेकिन वे अर्की मंडल के अंतर्गत पार्टी के हर वर्ग की सेवा करने के इच्छुक है इसलिए उन्होंने इस बार लोगों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए मन बना लिया है कि वह अर्की मंडल के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी अवश्य ठोकेंगे।