बालिका आश्रम गरली की बच्चियों संग देहरा एसडीएम धनवीर ठाकुर ने मनाया जन्मदिन
गरली स्थित बालिका आश्रम में देहरा एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बच्चियों संग अपना 55वां जन्मदिन बहुत ही खुशी-खुशी मनाया। इस दौरान एसडीएम देहरा भावुक भी हो गए और अपने रुंधते गले से उन्होंने अपना दर्द की भी व्याख्या की । धनवीर ठाकुर ने कहा कि वह अपने जीवन में पहली बार अपना जन्मदिन मनाने बालिका आश्रम आए हैं वहीं बच्चों के बीच आकर उन्हें बहुत ही हर्ष एवम खुशी होती है और यह आंसू भी खुशी के ही हैं। इस मौके पर बालिका आश्रम की बच्चियों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किये व एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बच्चीयों को फल, चॉकलेट, सिलाई मशीन व वॉटर प्यूरीफायर भी बांटे। इस दौरान एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने बालिका आश्रम गरली की बच्चीयों की समस्याओं को भी सुना और यह आश्वस्त किया कि हर प्रकार की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर बालिका आश्रम गरली के स्टॉफ द्वारा भी स्वागत किया गया।
