पेंशन दिवस के मौके पर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की हुई महत्वपूर्ण बैठक

पेंशन दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में मुख्य सरंक्षक बीएम दुरानी व अध्यक्ष सुखराम नड्डा द्वारा पेंशन का अधिकार भारतीय सविधान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन से सम्बंधित बहुत पुरानी मांगो जिसमे बिजली भत्ता के साथ 65,70 व 75 वर्ष पूरे करने के बाद 5,10,15% भत्ते को बेसिक पेंशन में मिलाने बारे प्रस्ताव रखा तथा प्रदेश सरकार से इन मांगों बारे पेंशनर को अदायगी का आग्रह किया।पेंशनरों की यह पुरानी मांग का आश्वासन सरकार भी कई बार हामी भरने के उपरांत इस पर कोई भी विचार नही किया जा रहा है। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा पे ग्रेड का मामला उठाया गया।इस मौके पर सुई सुरहाड के उपप्रधान द्वारा पेंशनरों ध्यान सिंह,प्रेमी देवी व संतराम को इस दिवस पर शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएम दुरानी,सुखराम नड्डा,प्रेम केशव,धनीराम शर्मा,जगन्नाथ शर्मा,बद्रीनाथ, जगतपाल ठाकुर,हरिराम,रामलाल,दिलाराम,दिलु राम,सीता राम,लेख राम,बालक राम,प्रेमी देवी,शिव देई,लच्छु राम,शिव राम,लच्छु राम,रतन लाल,बालकराम,परस राम,चेतराम,रोशन लाल,शिवराम,हरी राम,फुलू राम,बाबू राम,कमल ठाकुर,ग्यारु राम सहित पेंशन दिवस के मौके पर नम्होल विश्राम गृह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।