पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गाली गलौज व मारपीट

पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गाली गलौज व मारपीट का लेकर मामला दर्ज हुआ है।जिसमे देवराज सुपुत्र सीता राम गांव टुईरु डाकघर धुन्दन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 01 जनवरी को गाडी नंबर एचपी-01ए-6610 जो इसके भतीजे की है इसमे तेल डालने अपने घर टुईरु से चमाकड़ी पुल मे पैट्रोल पम्प पर जा रहा था तथा इसके साथ इसके गांव के विकाश व यशपाल भी गाड़ी मे थे जब समय करीब 9:40 बजे रात लिंक रोड दसेरन के पास पहुंचा तो इनकी गाडी के आगे दो गाडियां सामने से आई जिनके नंबर एचपी-11-3399 अल्टो व एचपी-11-6779 अल्टो केटेन कार थी जिन्होने अपनी कारे सड़क मे लगा दी और इनकी गाडी को रोक दिया जो गाडियो मे से चार व्यक्ति उतरे जिनके नाम नरेन्द्र (नन्दु),राकेश,कुलवंत (लक्की)तथा ओंकार थे।जो नरेन्द्र के हाथ मे लोहे की रॉड थी तथा उन चारो ने एक दम इनके उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया तथा गाड़ी के शीशे तोड़ दिये जिस पर यशपाल और विकास जो इसके साथ गाडी मे बैठे हुए थे बाहर उतरे तो नरेन्द्र ने रॉड से सिर व बाजू मे मारना शुरु कर दिया।जिससे यशपाल व विकास को चोटे आई है।व सभी व्यक्ति गाली गलौच व जान से मारने की धमकिया दे रहे थे।जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अंडर सेक्शन 341,427, 504,506,34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है।