राकेश गौतम को सचिव पद पर किया गया नियुक्त

भाजपा जिला अध्यक्ष सोलन आशुतोष वैद्य की ओर से जिला भाजपा का विस्तार करते हुए राकेश गौतम को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। आशुतोष वैद्य ने कहा कि राकेश गौतम पहले भी पार्टी के कार्यों को पूरी लग्न और मेहनत से करते आए हैं। उन्होंने पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से काम किया है। राकेश गौतम ने पार्टी के प्रति आभार जताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, जिला अध्यक्ष सोलन आशुतोष वैद्य, अर्की मंडल अध्यक्ष डीके शर्मा का धन्यवाद किया है कि मुझे जिला सोलन में सचिव पद का जो दायित्व सौंपा है व वही अर्की क्षेत्र से मेरे साथ अन्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से दी गयी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह निष्ठा और लग्न से निभाएंगे। पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।