जगदीश ठाकुर ने दाड़लाघाट में विकास कार्य हेतु कंपनी को लिखा पत्र

खंड विकास समिति कुनिहार के पूर्व उपाध्यक्ष व बीडीसी सदस्य दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर ने अम्बुजा सीमेंट से ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में विकास कार्य करवाने हेतु कंपनी को लिखे गए मांग पत्र के द्वारा आग्रह किया है कि कंपनी द्वारा दाड़लाघाट पंचायत में कई जन हित के विकास कार्य करवाए गये है। अम्बुजा कंपनी द्वारा जनहित को मध्य नजर रखते हुए दाड़लाघाट पंचायत के गांव में कुछ विकास कार्य करवाने अभी बाकी है जिनमें दाड़लाघाट पंचायत में मुख्यतः कूड़ा ट्रिटमेंट प्लांट का लगाया जाना अति आवश्यक है। वहीं सीवरेज पाइप लाइन की व्यवस्था होना अति आवश्यक है। गांव खाता, बागा, सुल्ली, बटेड रौडी,नौणी,धोबटन,गवाह,मझेड,बुढ़मू,स्तोटी,बरायली,शमेली,ककेड़,गरेहन,कोटला,धमोग,डवारू,जावी,ताउनी व काकड़ा के गांव के रास्तो को पक्का करना व उनकी मरम्मत करना अति आवश्यक है। दाड़लाघाट पंचायत में सड़क के किनारे पौधे लगवाने व पैदल चलने का रास्ता बनाने कि अति आवश्यकता है। वहीं गांव मझेड़ की खड्ड में लोगों के लिए आने जाने के लिए छोटे पुल का निर्माण करने से लोगो को सहूलियत होगी। गांव खाता में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी अति आवश्यक है। गांव नौणी में सामुदायिक भवन,महिला मण्डल भवन का निर्माण की जरूरत है। ग्राम पंचायत दाड़ला के हर गांव मे तकरीबन पांच पांच स्ट्रीट लाइटें अति आवश्यक है जिससे राह चलने वालों को सुविधा होगी व किसी भी अनहोनी होने की संभावना कम हो जाएगी। दाड़लाघाट पंचायत के एसीएल ट्रक यार्ड से दाड़लाघाट तक आ रहे नाले को पक्का करने व एसबीआई बैंक से कटरालु तक गन्दे पानी के नाले को पक्का किया जाए,ताकि बरसात में पानी की निकासी सुचारूरूप से हो सके, क्योंकि यहां बरसात के पानी से ये नाले ब्लॉक हो जाते है जिससे कई दुकानों और सड़क में पानी भर जाने से लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गांव सुल्ली से ताउनी स्यार तक एंबुलेंस रोड बनाया जाए जिससे रोगी व वृद्ध लोगो को फायदा पहुंचे। गांव बागा,नौणी,गवाह,ताउनी, जावी, जाबलू की कच्ची सड़को को मुरम्मत व पक्का किया जाए ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। बीडीसी सदस्य जगदीश ठाकुर ने अम्बुजा कंपनी से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इन कार्यों को जनहित में करवाया जाए।