दाड़लाघाट जिला सोलन में आईपीसी की धारा 283 के अधीन मामला दर्ज

पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत सोमनाथ पुत्र बद्री प्रसाद गांव और डाकखाना दाड़लाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध आईपीसी की धारा 283 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।जिसमें कहा गया है कि मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार नंबर 37 के लिखित व हस्ताक्षरित बयान के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया है कि उक्त व्यक्ति ने अंबुजा चौक दाड़लाघाट पीएनबी एटीएम के नजदीक सड़क के बीच 700 फुट रेत तथा 250 फुट बजरी सार्वजनिक स्थल पर फैंका पाया गया।जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों तथा पैदल चलने वाली आम जनता की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। अतः पुलिस ने सोमनाथ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 283 के अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।