राहुल गांधी ने किया X पोस्ट में Gen-Z का ज़िक्र, की ऐसी मांग, लगा युवाओं को भड़काने का आरोप
( words)

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया कि राहुल गांधी का जो आरोप है वोट चोरी का, वो गलत है। चुनाव आयोग का कहना है कि किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा सकता। पर कल शाम होते ही राहुल गांधी ने एक ऐसा पोस्ट भी कर दिया जिससे राजनीति में बवाल मच गया। दरअसल, राहुल गांधी ने इस पोस्ट के जरिए युवाओं, छात्रों और GenZ से कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा करेगें और वोट चोरी को रोकेंगे और इस मामले पर राहुल गांधी उनके साथ खड़े हैं। अब राहुल गांधी पर लगातार युवाओं को भड़काने का आरोप लग रहा है।
नेपाल में हाल ही में Gen-Z आंदोलन हुए। इस आंदोलन के जरिए नेपाल में तख्तापलट हुआ और केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट के जरिए भारत में भी नेपाल के Gen-Z जैसी मांग की है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर राजनीतिक बवाल मच हुआ है। इस मामले पर भाजपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि BJP सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर तीखा पलटवार किया है।
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने किया पलटवार
राहुल गांधी अपने पोस्ट में Gen-Z को लोकतंत्र का रक्षक बता रहे हैं। वे अब देश बचाने के लिए Gen-Z से आह्वान करते दिख रहे हैं। जबकि BJP का मानना है कि Gen-Z कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी के पोस्ट के जवाब में निशिकांत दुबे ने कहा कि Gen-Z परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और वह नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया के बाद राहुल को क्यों बर्दाश्त करेगा? उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि वे देश छोड़ने की तैयारी करें, Gen-Z आ रहा है।