बसन्त लाल राजटा ने संभाला दाड़लाघाट नायब तहसीलदार का पद

पूह से ट्रांसफर होकर आए नायब तहसीलदार बसन्त लाल राजटा ने सब उपमंडल दाड़लाघाट की उप तहसील में पहुंचकर बतौर नायब तहसीलदार अपना कार्यभार संभाला। दाड़लाघाट में इससे पहले नायब तहसीलदार का कार्यभार दीवान सिंह नेगी देख रहे थे,जो पिछले दिनों सेवानिवृत्त होने के बाद बसन्त लाल राजटा को नियुक्त किया गया है। कार्यभार संभालने के बाद नायब तहसीलदार बसन्त लाल राजटा ने कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने काम में पारदर्शिता बरतें और समय पर काम निपटाएं,ताकि उप तहसील में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यदि फिर भी किसी व्यक्ति को कोई परेशानी आती है,तो उनसे सीधा संपर्क कर सकता है। नायब तहसीलदार बसन्त लाल राजटा जिला शिमला के कुमारसेन के रहने वाले हैं। बसन्त लाल राजटा ने कहा कि राजस्व विभाग में सेवाएं चुनौतीपूर्ण काम होता है,लेकिन बावजूद इसके पूरी लग्न व निष्ठा से स्थानीय लोगों को राजस्व संबंधी अपनी सेवाएं देंगे। उप तहसील दाड़लाघाट में नए नायब तहसीलदार के कार्यभार संभालने के बाद जहां उपतहसील कार्यों को निपटाने में गति मिलेगी,वहीं लोगों को भी राहत मिलेगी।