अर्की कार्यालय में प्रबंधक समिति के चुनाव संपन्न

कृषि ऋण एवम बचत सहकारी सभा समिति अर्की के कार्यालय में प्रबंधक समिति के चुनाव संपन्न हुए। सभा के सचिव लेख राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ जोनों अर्की,बखालग,मांगू, दाड़लाघाट,धुन्दन,डूमैहर,बथालँग, शालाघाट,दावटी से चुनकर आये सदस्यों में से ही समिति की कार्यकारिणी बनाई गई है।जिसमें नरेश गौतम चेयरमैन व देवेंद्र शर्मा वाइस चेयरमैन बनाया गया।इसके अलावा अनंत राम वर्मा कोषाध्यक्ष व हरीकृष्ण वर्मा,कांता देवी,मंसाराम, विमला देवी,चेतराम ठाकुर व पवन कुमार को समिति कासदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त चेयरमैन नरेश गौतम ने उन्हें नई जिम्मेवारी देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इस सहकारी सभा को बैक में तब्दील करने के लिए समिति की ओर से प्रयास किए जाएंगे। वहीँ सहकारी सभा के सदस्यों को आने वाली समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।