सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में मुख्य मंडल सरंक्षक बीएम दुरानी,मुख्य सलाहकार कमल ठाकुर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा बिजली कानून 2003 का विरोध किया तथा 8 मार्च 2020 को जो हड़ताल बिजली बोर्ड कर्मचारी करने जा रहे हैं,उसका भरपूर समर्थन जताया।इस कानून के बनने के बाद बिजली बोर्ड के 18000 कर्मचारियों के अलावा 27000 पेंशनरों पर विपरीत असर पड़ेगा,साथ ही बिजली के रेट भी बढ़ेंगे और उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस कानून के बाद 60% राजस्व के ऊपर निजी निवेशकों का अधिकार स्थापित होने के उपरांत बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व पेंशनरों के वेतन व पेंशन पर सीधा असर पड़ेगा,जो सरासर अन्याय है। उन्होंने सभी पेंशनरों से आग्रह किया है कि संगठन के साथ अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहे। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर नंदलाल शर्मा,भगत राम चंदेल,फुलु राम,परसराम,ग्यारू राम,मस्तराम,श्यामलाल,जगन्नाथ शर्मा,अमरचंद,धनीराम,संत राम,बाबू राम,कमल ठाकुर,बीएम दुरानी,प्रेम केशव,ज्ञान स्वरूप शर्मा,बृजलाल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।