डॉ. सैजल 23 व 24 दिसम्बर को सोलन के प्रवास पर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 23 तथा 24 दिसम्बर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 23 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे सोलन के कंडाघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल तदोपरांत श्री शंकराचार्य स्वामी माधव आश्रम सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात श्री शंकराचार्य जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 24 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मपुर के सोलन से धर्मपुर स्थानांतरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉ. सैजल तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डा के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे।