धर्मशाला की क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज ने एक और वन्य पक्षी को बचाया
( words)

धर्मशाला अस्पताल के पास तब भीड़ लगी जब लोगों ने वहां एक उल्लू के एक नन्हे से बच्चे को नाली के पास देखा जो उड़ नहीं पा रहा था। वीडियो तो वहां हर कोई बना रहा था उस नन्हे से बच्चे का, लेकिन उसकी सहायता नहीं कर रहा था। पास से ही गुजरते धीरज को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत पहले तो उसे उठाया और बाद में उसका उपचार किया। गर्दन के पास उसके काफी कीड़े निकाले और अपने घर ले आए।
लगभग 3 दिनों की देखरेख के बाद उन्होंने फिर रात के अंधेरे में उस उल्लू के बच्चे को जंगल में छोड़ दिया। धीरज महाजन ने बताया कि इस 3 दिनों की दोस्ती को वो कभी भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि वह छोटा सा बच्चा उनके साथ दोस्ताना व्यवाहार करने लगा था। लेकिन जंगल के जीव का जंगल में ही रहना उचित होगा।
गौर रहे कि क्रांति संस्था के अध्यक्ष काफी वर्षों से वन्य जीवों का संरक्षण करते आ रहे हैं। जंगली जीवों से दोस्ती के किस्से इनके अक्सर आप इनकी फेसबुक प्रोफाइल पर देख सकते हैं।