अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की बैठक में 22 राज्यों के अध्यक्षों और सदस्यों ने लिया भाग

बी बी एन: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समिति बैठक गत दिवस श्री अग्रसेन संस्थान जोधपुर (राजस्थान ) में आयोजित की गई। जिसमें देश भर के 22 राज्यों और केंद्रीय साशित राज्यों से संगठन राज्य प्रधान और सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक का शुभारम्भ राजस्थान के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष आर.एन.गुप्ता, सहित अन्य पदाधिकरी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजस्थान हाई कोर्ट जज मनोज कुमार गर्ग ने अदालतों में अग्रवाल समाज के बढ़ते जा रहे केस जिनमें तलाक़, लिव इन रिलेशन्स के कारण टूट रहे परिवारों के मुद्दे पर गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधा रोपण और जल संरक्षण पर बल दिया।
इस बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने समाज को व्यापार के साथ साथ पर्यावरण और जल के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि आगामी पीढ़ी को यह धरोहर भी देनी होगी जिसके लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए "एक पेड़ मां के नाम" आह्वान के अधीन संगठन देश भर में आगामी एक वर्ष के दौरान 50 लाख वृक्षों का रोपण करने जा रहा है। उन्होंने देश भर के संगठनों पदाधिकारियों को इस संकल्प में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
प्रदीप मित्तल ने कोर कार्यकारिणी बैठक में बताया कि अग्रवाल समाज को अपने गौरवमयी इतिहास की जानकारी देने हेतु समाज से संबंधित क्रांतिकारियों का इतिहास बताया जायेगा। जिनमें अमर शहीद लाला लाजपत राय जैसे महान विभूतियों की गाथा बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने हेतु देश भर में विशेष दिनों का आयोजन किया जायेगा।जिनमें महालक्ष्मी पूर्णिमा (4 दिसंबर) , नागरिक दिवस (21 अगस्त) को मनाए जाएंगे।
इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भलाई हेतु जो अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उनमें समाज में युवाओं की शादी 25 वर्ष तक की आयु तक कर दी जाये, समाज के माता पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, अग्रवाल समाज के युवाओं में खेलकूद की रूचि बढ़ाने हेतु देश भर में ऑय.पी.एल. के स्तर पर खेलों का आयोजन करने और श्रेष्ठ खिलाडियों को अग्रवाल रतन पुरूस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया।
इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में देश भर के अग्रवाल संगठनों को 11 सूत्रीय कार्यक्रमों जिनमें महालक्ष्मी वरदान दिवस, महाराजा अग्रसेन जयंती, अग्रवाल समाज के महापुरुषों की जयंती, अग्गर सम्मान समारोह, वरिष्ठ नागरिक दिवस, महिला दिवस, परिचय समारोह, सदस्य्ता अभियान, प्रदेश संगठनों द्वारा प्रदेश इकाई, कार्यकारिणी, जिला संगठन, संरक्षक सदस्यों, ब्लॉक और मंडल इकाई, प्रांतीय अधिवेशनों का आयोजन, अग्रवाल समाज के केंद्रीय मंत्रियों, प्रमुख उद्योगपतियों, प्रसाशनिक अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायकों और पार्षदों को उनके कार्यों पर सम्मानित करने, पडोसी राज्यों के समाज समारोहों में हिस्सा लेना, हॉस्पिटल में उपचाराधीन समाज के परिवारों की मदद और भोजन की व्यवस्था, आश्रम में प्रभुजनों, दृष्टि हीन, दिव्यांगों की सेवा के साथ साथ गोसेवा कार्य, रक्तदान शिविर आयोजन करना और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों की शिक्षा में सहयोग देना शामिल हैं, का लक्ष्य रखा गया। बैठक में आगामी जनगणना में अग्रवाल समाज को विशेष रूप से नाम दर्ज करवाने की भी अपील की गई।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की कोर समिति में हिस्सा लेने पहुंचे देश भर के संगठन पदाधिकारियों में पवन अग्रवाल, सुरेंदर गोयल (बूंदी) बजरंग अग्रवाल , गायत्री मित्तल, राजेश मित्तल, राम विलास जैन, रीना मित्तल (कोटा), अर्चना सहगल, नवीन तायल, परवीन बंसल, सुशिल गुप्ता (दिल्ली) अलका अग्रवाल (जयपुर) अजय अग्रवाल , बनवारी लाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रमाकांत खेतान, विनोद अग्रवाल (महाराष्ट्र) राजेश गुप्ता, राकेश गोयल (दिल्ली) संत गोपाल (फरीदाबाद) अशोक सियाराम, राजेंदर आग, राजकुमार आग, उमेश कुमार (छत्तीसगढ़) चंद करन, सुरेश चंद (अजमेर) अशोक सिंघानिया (अलवर) विनोद अग्रवाल (चंडीगढ़) अशोक गर्ग, दीन दयाल, ममता गुप्ता, मोहित अग्रवाल , पंकज गुप्ता, पुनीत गुप्ता, पुष्प गर्ग, राम बाबू सिंघल, संजय सिंघल, सतीश गोयल, विजय गुप्ता, योगेंदर अग्रवाल (दिल्ली) सुरेंदर अग्रवाल (फरीदाबाद) राकेश अग्रवाल (ग्वालियर) संजय गुप्ता (हापुड़) जितेंदर सिंघल, शिव कुमार गुप्ता (खेकड़ा) सुरेश गर्ग (पंचकूला) अशोक गर्ग (शिमला), अजय गुप्ता (फरीदाबाद) अशोक, राजेश भारूका, रतन लाल, रवि अग्रवाल (सूरत), मनीष अग्रवाल, श्रीकांत मुरारका, ताराचंद गुप्ता (झुंझनू) आर.एन. गुप्ता (हैदराबाद) कुलभूषण मित्तल (इंदौर) मोहित (भटिंडा) बृजेश (भोपाल) सुशिल बंसल (बीकानेर) नितेश बाज़ारी (डीडवाना) विजय अग्रवाल (श्रीगंगा नगर) सुनील गर्ग (भोपाल) रेशु सिंगला सुमित सिंगला (दिल्ली) प्रदीप मित्तल (फरीदाबाद) शामिल थे।