हमीरपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग का रखा ख्याल : प्रो. प्रेम कुमार धूमल
प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। यह बात पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर की पुरली पंचायत में कही। वह कामगार कल्याण बोर्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि मजदूरों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर कामगार कल्याण बोर्ड पूरे देश में काम कर रहा है और मनरेगा मजदूर को एक सैनिक की तर्ज पर सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मनरेगा मजदूर परिवारों को कल्याण बोर्ड के अंतर्गत दी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं को देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2009 में जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इस योजना को बेटी है अनमोल के नाम से शुरू किया था हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हिमाचल की कई योजनाओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लागू किया। प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त बनाने की पहल हमने की थी और इस पहल को पूरे देश में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि जिस समय प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त किया गया था तो पूरे देश में हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा राज्य था, जहां इसकी पहल की गई थी लेकिन अफसोस एक बार फिर से पॉलिथीन का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन इस्तेमाल न करें।
