जयसिंहपुर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता में प्रिया और अक्षय रहे सर्वश्रेष्ठ एथलीट

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ ख़ुशी राम भगत की देख रेख मे किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज स्रह्य प्राचार्य डॉ. प्रदीप कॉडल ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की।
आयोजन की शुरुआत संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम से हुई। इस अवसर पर रोवर्स रेंजेर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों और उपस्थित सभी एथलिट व अन्य छात्रों ने मार्च पास्ट किया। प्रोफेसर किरण शर्मा और प्रोफेसर रजनी देवी ने मंच संचालन किया।
प्राचार्य डॉ. प्रदीप कॉडल ने अपने संबोधन मे सभी खेल प्रतिभागियों को खेल प्रतियोगिता के तहत विशुद्ध खेल भावना अपनाने को प्रेरित किया और यह भी मार्गदर्शन किया कि खेल में हार और जीत तो लगी रहती है। जो खिलाड़ी हारता है, वह जीतने वाले के साथ बिना किसी वैर भाव के हाथ मिलाता है और अपनी पराजय की कमियों को सच्चे मन से स्वीकार करता है। यही खेल भावना के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला वर्ग में प्रिया एवं पुरुष वर्ग में अक्षय रहे।
ये रहे विजेता
खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 400 मीटर की दौड़ से हुआ। पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आयुश पटेल, द्वितीय स्थान सोरव बनेर, तृतीय स्थान कृष ने प्राप्त किया । महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ मैं प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान सुहानी, तृतीय स्थान आरती ने प्राप्त किया। 200 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान अक्षय, द्वितीय स्थान पर आदित्य, व तृतीय स्थान सौरव बनेर ने प्राप्त किया।
200 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पर आरती, द्वितीय स्थान पर कनिका, व तृतीय स्थान पलक ने प्राप्त किया। 100 मीटर पुरुष दौड़ में अक्षय प्रथम स्थान पर, आयुश कटोच द्वितीय स्थान पर, सौरव शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर महिला दौड़ में प्रिया प्रथम स्थान पर, कनिका धिमान द्वितीय स्थान पर, सनेहा तृतीय स्थान पर रही। पुरुष शॉर्टकट में राहुल प्रथम स्तान पर, रोहित द्वितीय स्थान पर और करण तृतीय स्थान पर रहे। महिला शॉटपुट में राधिका प्रथम स्थान पर, दिव्या ज्योति द्वितीय स्थान और तनु राना तृतीय स्थान पर रही। पुरुष लौंग जंप में अक्षय प्रथमस्थान पर सौरव द्वितीय स्थान पर और युद्ध वीर तृतीय स्थान पर रहे। महिला लौंग जंप में तनु राना प्रथम स्थान कनिका धिमान द्वितीय स्थान और रितु तृतीय स्थान पर रही। पुरुष हाई जंप में युधवीर प्रथम स्थान पर आयुश ?द्वितीय स्थान पर और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। महिला हाई जंप में प्रिया प्रथम स्थान कनिका द्वितीय स्थान और रितु तृतीय स्थान पर रही। पुरुष डिस्कस थ्रो में राहुल प्रथम स्थान पर रोहित द्वितीय स्थान पर और आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। महिला डिस्कस थ्रो में दिव्या ज्योति प्रथम स्थान कंचन द्वितीय स्थान और नेहा राठोर तृतीय स्थान पर रही। पुरुष जैवलीन थ्रो में अक्षय प्रथम स्थान पर सौरव ?द्वितीय स्थान पर और पंकज तृतीय स्थान पर रहे। महिला जैवलीन थ्रो में दिव्या ज्योति प्रथम स्थान राधिका द्वितीय स्थान और मनीशा तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. सुरजीत सिंह राणा ने किया। संपूर्ण खेल आयोजन डॉ. खुशी राम भगत की देखरेख में संपन्न हुआ।