प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन के लिए बजट में 15 करोड रुपए का प्रावधान: यादविंद्र गोमा

आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने मंगलवार को भुआणा पंचायत में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय सामूहिक संवेदीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के तहत आयोजित किया गया था। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों और बागवानों की आय बढ़ाने और आजीविका को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।उन्होंने बताया कि सरकार किसानों से प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं को 40 रुपए प्रति किलो और मक्की को 30 रुपए प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। अब तक प्रदेश में 1508 किसानों से 398 मीट्रिक टन प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की की खरीद की जा चुकी है। यह मक्की हिमभोग" ब्रांड के तहत हिम मक्की आटे के रूप में बाजार में उपलब्ध कराई गई है। इस कार्यक्रम में परियोजना उपनिदेशक डॉ. सुशील कुमार, बीडीओ लंबा गांव सिकंदर कुमार, भुआणा पंचायत प्रधान बलवंत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय किसान उपस्थित रहे।