पुलिस स्टेशन के पास हुई हाथापाई मुकदमा हुआ दर्ज़

कुनिहार पुलिस चौकी के तहत हाटकोट में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है।बाबूराम पुत्र रामस्वरूप निवासी मेहता निवास नज़दीक बैटनरी अस्पताल हाटकोट तहसील अर्की जिला सोलन ने आज कुनिहार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है,कि मैं हाटकोट पंचायत में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत हूं ।रविवार सुबह जब मै बाजार में सतीश मित्तल की दुकान के बाहर सफाई कर रहा था,तो वहां पर विनय पुत्र राम भरोसे जो कुनिहार पंचायत में सफाई कर्मचारी है आया व उसने अचानक मेरे सिर व शरीर पर डंडे से प्रहार शुरू कर दिए, जिस कारण मेरे सिर से काफी खून निकला व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटे आई है।मैंने जब वंहा से भागने की कोशिश की तो उसने मुझे भागने नहीं दिया तथा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट करता रहा व मुझे जान से मारने की धमकियां भी दी।पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 341,323 व521के तहत मुकदमा थाना पंजीकृत किया है व मामले की तफ्तीश की जा रही है।मामले की पुष्टि एसएचओ अर्की कर्म सिंह ने की है।