दाड़लाघाट में गाड़ी से तेल चोरी होने का सिलसिला फिर शुरू

थोड़े अंतराल के बाद दाड़लाघाट में गाड़ी से तेल चोरी होने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जयदेव शर्मा पुत्र विजय कुमार मनलोग बड़ोग ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक शिकायत दर्ज की है जिसमें कहा गया है कि रोपड़ से क्लिंकर छोड़कर रात को 9:00 बजे उसके ड्राइवर चंद्रपाल पुत्र देवी रूप ने वेटरनरी हॉस्पिटल के पास जहां से पिपलुघाट के लिए भी सड़क जाती है गाड़ी खड़ी की थी जब वह सुबह 9:00 बजे गाड़ी उक्त स्थान पर पहुंचे तो देखा गाड़ी की डीजल की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था और गाड़ी से सारा डीजल निकाला हुआ था।जयदेव ने कहा कि जिस स्थान पर उसने गाड़ी खड़ी की थी वहां काफी खुला स्थान है और वहां पर बहुत सी गाड़ियां और भी खड़ी रहती है उनमें से और कई गाड़ियों का तेल भी निकाला जा चुका है,जिसमें से कुछ गाड़ियों के नंबर एचपी-11-0747 नरेश कुमार की है व एचपी-64-6940 हेमराज की है व एचपी-11-3215 अशोक कुमार व अन्य भी कई गाड़ियों का तेल व स्टेपनी चोरी हो चुकी है।जयदेव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन चोरियों की जांच की जाए और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जब इस बारे डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक की शिकायत आई है। गाड़ी मुख्य मार्ग से बाहर की सड़क में खड़ी थी,जहां से तेल चोरी हुआ है। इस शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्ण चंद ठुकराल ने अन्य सभी ट्रक मालिकों को हिदायत दी है कि वह अपने ट्रक उचित स्थान पर खड़े करें ताकि ऐसी वारदातें न हो।