कुनिहार में विद्यालय प्रबन्धन समिती व विद्यालय के शिक्षक वर्ग की एक सँयुक्त बैठक का आयोजन किया

मंगलवार को राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विद्यालय प्रबन्धन समिती व विद्यालय के शिक्षक वर्ग की एक सँयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर व प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने की। बैठक में प्रीबोर्ड परीक्षाओं में 6 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के परिणाम की समीक्षा कर वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने बारे सुझावों व विचारों के आदान प्रदान से नीति बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी माह के पहले हफ्ते में आमसभा का आयोजन कर बच्चों के अभिभावकों से भी चर्चा कर पढ़ाई व अन्य गतिविधियों की रूप रेखा बनाई जाएगी। इस बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर, एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष वीना देवी,सलाहकार अक्षरेस शर्मा,सतीश शर्मा,पदमा देवी,रीना, प्रेमलता,सुमन,सावित्री व अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।