बच्चों के मन से गणित के भय को दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

गणित ऐसी विद्याओं का समूह है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी रिश्तों, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन करती हैं। इसके प्रचार - प्रसार एवं बच्चों के मन से गणित के भय को दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयेजित की जाती हैं । इसी तर्ज पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में "हिमाचल प्रदेश स्टेट मैथ कार्निवाल" का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन समग्र शिक्षा के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ क्लब सम्बद्ध ऑल इन्डिया रामानुजन मैथ क्लब, गुजरात के सहयोग से सम्पन्न हुआ। *डाइट शिमला में देश के प्रथम Run 4 Math का आयोजन: 200 प्रशिक्षु अध्यापक व 80 स्कूली बच्चे हुए शामिल* गणित दिवस के अवसर पर डी. एल. एड. के 220 प्रशिक्षु अध्यापकों से डाइट से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामलाघाट तक Run 4 Math को आयोजित करवाया गया। इसमें प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए 10 चिन्हित स्पॉट पर गणित के प्रश्नों की पर्चियां दी गई जिन्हें Run 4 Math के दौरान दौड़ते-दौड़ते कागज़ और पेन के उपयोग के बिना हल करना था। डॉ. चन्द्रमौली जोशी ने बताया कि गणित के प्रति रूचि पैदा करने हेतु पहली बार इस प्रकार का प्रयास किया गया है। सभी प्रशिक्षु अध्यापकों और शामलाघाट विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अनूठी गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। Run 4 Math में डी. एल. एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापक अमित वर्मा ने प्रथम, द्वितीय वर्ष के रोहित बंसल ने दूसरा और प्रीती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद सभी प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए डाइट प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार ने मैथ ओलम्पियाड की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अन्तर्गत गणित के 30 प्रश्न पूछे गए जिन्हें दो सदस्यों की टीम ने 20 मिनट में हल करना था। इस प्रतियोगिता में भावना ठाकुर व महिमा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आकाश व पुनीत; वन्दना कुमारी व दिव्या शर्मा; अमित गौतम व अनुज मेहता की टीम ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए पाँच टीमों ने बाजी मारी जिनमें रोहित बंसल व महिन्द्र ठाकुर; संजीव चौहान व ललित कुमार; प्रियंका वर्मा व शुब्रा शर्मा; दिनेश व मुकेश और हरीश कुमार व सतीश रमौल की टीम शामिल थी। गुजरात से आए डॉ. चन्द्रमौली जोशी ने शामलाघाट विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों को गणित के टिप्स बताए। इनमें लम्बी संख्याओं को सेकंड में गुणा करना, जोड़ करना और वैदिक गणित की अवधारणाएं शामिल हैं। अन्त में डाइट के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डी. एन. आजा़द, डॉ. चन्द्रमौली जोशी व डॉ. संजीव कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता और विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।