पेड़ पौधों की देख रेख का वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट के विद्यार्थियों ने लिया ज़िमा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा के नेतृत्व में व एनएसएस प्रभारी देशराज गिल,इको क्लब प्रभारी दीपक ठाकुर तथा एसएमसी प्रभारी विजय चंदेल के मार्गदर्शन में विद्यालय के साथ लगते वन क्षेत्र में लगाए गए पौधों की गोड़ाई,देखरेख व रखरखाव किया।उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा,अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा 12 जुलाई को साथ लगते वन क्षेत्र में वन अधिकारियों के सहयोग से लगभग 1100 पौधों का रोपण किया गया था।सोमवार 16 सितंबर को विद्यालय के किंगफिशर,इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए व्यवस्थित ढंग में कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में वन अधिकारियों द्वारा भी सहयोग किया गया। इस वन क्षेत्र में लगाए गए पौधों की उचित देखभाल के लिए पौधों को विद्यार्थियों के नाम आबंटित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा द्वारा पौधरोपण के इस अभियान को सतत रूप से जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।