काँगड़ा: महाविद्यालय मटौर के छात्रों व स्टाफ ने नशे से दूर रहने का लिया संकल्प
( words)
राजकीय महाविद्यालय मटौर (काँगड़ा) की नशा निवारण समिति के सदस्य डॉ.अतुल आचार्य व डॉ प्रवेश ने आज यानि 8 अक्तूबर को महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह जीवन में मादक पदार्थों का सेवन कभी भी नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। मादक पदार्थों के सेवन से समाज को दूर रखने के लिए युवा पीढ़ी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करेगी। महाविद्यालय के छात्रों को नशा निवारण के विषय पर एक चलचित्र भी दिखाया गया। जिसके द्वारा सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और यह भी बताया गया कि कैसे मादक पदार्थों का उपयोग हमारे स्वास्थ्य, सुरक्षा, शांति और विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।