माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में शिक्षकों के लिए चलाई गई प्रशिक्षण

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षकों के लिए चलाए गए प्रशिक्षण "निष्ठा योजना" की जानकारी कला स्नातक अध्यापिका उर्मिला ने प्रातः कालीन सभा में समस्त विद्यालय परिवार से सांझा की। प्रथम चरण में विद्यालय से प्रवीण,अनीता व सुषमा शिक्षकों ने तथा दूसरे चरण में अध्यापिका गीता,वीना व उर्मिला ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस योजना में गणित, भाषा और सामाजिक विज्ञान विषयों पर ध्यान दिया जाएगा।शिक्षकों को ट्रेनिंग क्लास रूम के अलावा ऑनलाइन फेसबुक मोबाइल एप के माध्यम से भी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की गई। इस प्रशिक्षण में पुस्तकालय,इको क्लब,यूथ क्लब, किचन गार्डन व ध्यान केंद्रित के लिए योग की जानकारी प्रदान की गई। अपने अनुभवों को सांझा करते बताया कि किताबों के बजाय बौद्धिक विकास पर ज्यादा फोकस रहा।विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में निष्ठा योजना जो केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई गई इसकी सराहना की।इससे बच्चों की सर्जनात्मक प्रतिभा का अवश्य विकास होगा व शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।