प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में "शिक्षा की अखंड ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती" कार्यक्रम आयोजित
प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में "शिक्षा की अखंड ज्योति,मेरे स्कूल से निकले मोती" कार्यक्रम का आयोजित आयोजन किया गया।इस आयोजन की अध्यक्षता हिमाचल संस्कृत अकादमी से सेवानिवृत्त सचिव डाॅ मस्त राम शर्मा ने की।कार्यक्रम के अध्यक्ष ने सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पाठशाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।प्राथमिक पाठशाला दाड़ला स्कूल में तराशे गए मोतियों में से बंसीलाल शुक्ला वित्त नियंत्रक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय,डॉ खेमराज शुक्ला, धनीराम चौधरी,बंसी राम भाटिया, मोहन सिंह चंदेल,मदन लाल शुक्ला,सुरेंद्र शुक्ला,लेखराज चंदेल,हीरालाल ठाकुर,नरेंद्र चौधरी,जगदीश ठाकुर,हेमराज ठाकुर इत्यादि ने इसी पाठशाला में गुजारे अपने बीते दिन याद किए और अपने अपने अनुभव सांझा किए ।सभी मोतियों ने अपनी पुरानी पाठशाला को आदर्श पाठशाला एवं उसमें आधुनिक स्मार्ट कक्षा के रूप में देखने की इच्छा जताई और ऐसा करने के लिए अपनी भरसक कोशिश की बात भी कही। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला तथा उप प्रधान लेखराज चंदेल ने पंचायत की ओर से पाठशाला के आधुनिकीकरण हेतु सहायता करने की हामी भरी गई।मुख्य अतिथि डॉ मस्तराम ने विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार भरने हेतु जोर दिया।उन्होंने कहा आज का विद्यार्थी पढ़ाई तो कर रहा है लेकिन उसमें संस्कारों का ह्रास हो रहा है । उन्होंने विद्यालय के मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह की कार्यकुशलता की भी सराहना की।उन्होंने हिमाचल सरकार का दूसरी कक्षा से संस्कृत विषय लगाने हेतु भी धन्यवाद किया। उन्होंने अगले सत्र में पांचवी कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को 11-11सौ रूपए का पुरस्कार देने की बात भी कही।उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को ₹2100,सुरेंद्र शुक्ला 1100,लेखराज चंदेल 1100, बंसीलाल शुक्ला 1100,धनीराम चौधरी 1100,खेमराज शुक्ला 1100,इंदु शर्मा 1100,ललित 1100,बंसी राम भाटिया 1100, मोहन सिंह चंदेल,1100 मदन शुक्ला 1100,हेमराज ठाकुर 1100रू दि
