बद्दी में 22 दिसम्बर को इंटक की होगी विशाल बैठक

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा ने कहा है कि आने वाले 22 दिसंबर को बद्दी में इंटक की राज्य स्तरीय विशाल बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव रेड्डी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश में मजदूरों और दिहाड़ी दारों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर चर्चा होगी तथा एक विस्तृत मांग पत्र तैयार किया जाएगा। इस मांग पत्र को बाद में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा जाएगा। बाबा हरदीप बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी एवं आईपीएच कांट्रेक्चुअल वर्कर यूनियन के प्रदेश सम्मेलन की अध्यक्षता की तथा सम्मेलन को संबोधित किया। बाबा ने बताया कि इस सम्मेलन में उपरोक्त यूनियन की राज्य स्तरीय इकाई का सर्वसम्मति से चुनाव करते हुए पालमपुर के सीताराम सैनी को फिर से अध्यक्ष चुना गया है । वही राजकुमार चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे। दो उपाध्यक्ष शिवराम चौहान तथा उपेंद्र चंदेल चुने गए हैं वहीं जगतार सिंह को महासचिव बनाया गया है और विनोद कुमार चौधरी कोषाध्यक्ष होंगे । उन्होंने बताया कि यह यूनियन इंटक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है । उन्होंने बताया 11 अक्टूबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एक पॉलिसी ड्राफ्ट की गई थी जिसमें आईपीएच विभाग में कार्य कर रहे 6000 वाटर गार्डों पर विस्तृत चर्चा हुई थी । इस पॉलिसी में यह तय किया गया था कि जिन वाटर गार्डों को नौकरी करते समय 12 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है उन्हें सिक्योरिटी वाइज सीधे रेगुलर किया जाएगा और आईपीएच विभाग के तहत उनकी सेवाएं ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि उस समय योग्यता के अनुसार पद देने की बात भी हुई थी जो मैट्रिक और उससे ऊपर के वर्कर थे उन्हें फिटर, पंप ऑपरेटर एवं वर्क इंस्पेक्टर बनाने की बात कही थी। बाबा हरदीप ने बताया कि इस सरकार ने इस सारी पॉलिसी को चेंज कर दिया है और 12 साल का समय पूरे करने वाले 1026 लोगों को इस सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है जो कि उचित नहीं है। इसके अलावा शिक्षा की शर्त को ही हटा दिया गया है जिसका इंटक विरोध करती है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा आउट सोर्स कंपनी द्वारा नियंत्रण किया जाना भी इंटक को उचित नहीं लग रहा क्योंकि इन्हें मिनिमम वेतन से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने विधान सभा मे पारित उस नियम की भी आलोचना की जिसमे बेलदार और इसके समकक्ष की जाने वाली भर्तियों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अफसरों की फौज बढ़ रही है जो सही नहीं है। पत्रकार वार्ता में बाबा हरदेव सिंह के अलावा इंटक नेता धर्म सिंह रूप सिंह ठाकुर व रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।