ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पुनः गठन व विभाजन का फैसला 14 दिसंबर को आम सभा में
( words)

युवा जागृति क्लब धार के सदस्य अनूप शर्मा ने प्रेस में जारी ब्यान में कहा कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पुनः गठन व विभाजन के उपरांत 14 दिसंबर के आम सभा में फैसला लिया गया था कि बटेड, सुल्ली, खाता, रौडी-1 व रौडी-2 के लोगों द्वारा आम सभा में नई बनने वाली पंचायत का मुख्यालय डवारु मंदिर परिसर होगा। इस पंचायत का नामकरण दाड़लाघाट धार होगा ना कि रौडी क्योंकि मंदिर परिसर की कागजाती जमीन भी डवारु गांव में पड़ती है। उपरोक्त मंदिर परिसर से संबंधित कागजात पहले ही जिला पंचायत अधिकारी सोलन को सौंप दिए गए हैं। इसलिए पंचायती राज मंत्री से आग्रह व अनुरोध है कि आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिया जाए। जब इस बारे पंचायत प्रधान एवं ग्राम सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो नई पंचायत का पुनगठन होगा वो दाड़लाघाट धार के नाम से ही होगा,न की रौडी के नाम से ओर जिसका मुख्यालय मढोड देवता मंदिर के पास होगा।