मंत्री वीरेन्द्र कंवर 18 दिसम्बर को करेंगें एक्वाकल्चर, फिशिंग एण्ड मार्केटिंग सोसाइटी की वेबसाइट लोकापर्ण
( words)

निदेशक एंव प्रारक्षी, मत्स्य हिमाचल प्रदेश सतपालमैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य पालन में नवीनतम उन्नति, तकनीकी एंव उद्यमिता पर 18 व 19 दिसम्बर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजनकिया जा रहा है। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर 18 दिसम्बर को प्रातः 9ः30 बजे होटल लेक व्यू में कार्यशाला का शुभारंभ करेंगें तथा विधायक सदर सुभाष ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें। उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश एक्वाकल्चर, फिशिंग एण्ड मार्केटिंग सोसाइटी की सीएमएस में तैयार की गई वेब साईट का भी लोकापर्ण करेगए। उन्होने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में पडोसी राज्य के निदेशक मत्स्य भी भाग ले रहे है तथा वे भी प्रेजैंटेशन के माध्यम से उनके क्षेत्र में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीक को भी कार्यशाला में सांझा करेंगें और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा भी मत्स्यपालन के क्षेत्र में नई विकसित की जा रही तकनीकों उनके संचालन तथा परिणामों पर भी किसानों से चर्चा करेंगें। उन्होने बताया कि कार्यशाला में देश भर से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुडे मात्स्यिकी अनुसंधान के वैज्ञानिक अपने-अपने विचार रखेंगें। इस अवसर पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रदेश में सर्वोत्तम रहने वाले मत्स्य किसानों को सर्वोत्तम कार्प हैचरी, उच्चतम कार्प मत्स्य उत्पादकता तथा उच्चतम कार्प मत्स्य उत्पादन की श्रेणी में पुरस्कार भी वितरित किए जाएगें।