जयसिंहपुर में जनहित के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता: आयुष मंत्री यादविंदर गोमा

नरेंद्र डोगरा/जयसिंहपुर: आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने सोमवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनहित, लोकहित और सामाजिक कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। ग्राम पंचायत जालग के गांव लंघा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी क्षमता के अनुसार जनता की समस्याओं को हल करने और जयसिंहपुर में सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। गोमा ने जालग क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नाहलना से गदियाड़ा संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य पर करीब ₹3 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह, कोसरी से झुंग्गा देवी संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य पर लगभग ₹7 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने जालग क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी हर जायज मांग और समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
स्थानीय पंचायत की मांग पर, आयुष मंत्री ने लंघा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में ₹5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्स-रे मशीन स्थापित की जाएगी, और डॉक्टर की सेवाएं नियमित रहेंगी, साथ ही फार्मासिस्ट की प्रतिनियुक्ति (deputation) बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं ताकि स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जसवंत डढवाल, ओपी धीमान, उप प्रधान राकेश पटियाल, सिरमौर कटोच, विनोद पटियाल, अशोक पटियाल, जन्म चंद कटोच, आशा क्लोत्रा, सिंपी रमोलटा, लता सूद, ऋतु पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।