देहरा उप मंडल के राशन डिपुओं से गायब हुई दालें

उप मंडल देहरा के तमाम राशन डिपुओं मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाली दालों से इस बार उपभोक्ता को वंचित रहना पड़ा है। यानी डिपुओं से दाले न मिलने पर हर उपभोक्ता खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता नजर आ रहा है। लिहाजा उपभोक्ताओं को दाले ना मिलने के कारण उन्हे बाजार से महंगे दामों पर बाजार से खरीदारी करनी पड़ रही है। इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। हालांकि दालों की सप्लाई डिपो में सुचारू करने को लेकर उच्च स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को दालें मिलेगी इस बार उपभोक्ताओं को मात्र आटा चावल तेल चीनी ही मिल पाया है। वहीं दालें न मिलने पर हर कोई निऱाश नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली दालों के दाम और बाजार के दामों में काफी अंतर है डिपो में डालें मिलने के चलते लोगों को बड़ी राहत मिलती है। उप मंडल के हजारों राशन कार्ड धारकों को मजबूरी में ही बाजार में महंगी दालें खरीदनी पड़ेगी। डिपुओं में दालें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं विभाग को इस संदर्भ में जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को कहा जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।