कुनिहार में हुई पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक

पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक कुनिहार के तालाब पेंशनर हाउस में एसोसिएशन के प्रधान धनिराम तनवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया कि पेंशनर कई बार सरकार से आग्रह कर चुके हैं कि उनकी काफी लंबे समय से वित्तीय लाभ की लंबित राशि के बारे कोई भी घोषणा नहीं की जा रही है। सरकार प्रतिदिन प्रदेश में नई-नई घोषणाएं कर रही है, मगर पेंशनरों के हक में कोई बात नहीं कर रही है, जिसके कारण पेंशनर परेशान हैं। सरकार उनके 12 फीसदी डीए व नए वेतनमान की बढ़ी हुई पेंशन के 80 प्रतिशत एरियर को दबाकर बैठी है, जिसका इंतजार वे कई महीनों से कर रहे हैं।
सरकार पेंशनर के लिए हर जिला में मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए कोई भी राशि बजट के रूप में नहीं दे रही है। उम्रदराज पेंशनर कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, मगर उनके मेडिकल बिल कई महीनों से पेंडिंग पड़े हुए हैं, जिनका भुगतान नहीं किया जा रहा है।
पुलिस हेडक्वाटर द्वारा प्रदेश के भी एसपी को निर्देश दिए जाएं कि साल में दो बार पुलिस पेंशनर के साथ जब वेलफेयर की मीटिंग होती है तो उन्हें भी शामिल किया जाए। इसी प्रकार पुलिस हेडक्वार्टर सरकार से मामला उठाए कि फौजी पेंशनर की तरह पुलिस कर्मी व पुलिस पेंशनर के बच्चों को भी पुलिस भर्ती में कुछ सीटें आरक्षित रखी जाएं। बैठक में केके शर्मा, जीत सिंह, नेकीराम, सतपाल, इंद्रजीत सिंह, नागेंद्र ठाकुर, रतिराम शर्मा, पतराम पंवर, बीणा, आशा राणा, पुष्पा सूद, धर्म सिंह, सीताराम, भरत सिंह, दीप राम ठाकुर, बेद ठाकुर, चमनलाल, गरजा राम इत्यादि मौजूद रहे।