सिरमौर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, लोग अलाव का सहारा लेने को हुए मजबूर

** बारिश- बर्फबारी से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे, खेतों में लौटी नमी
सिरमौर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है और किसान व बागवान खुश हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे किसानों ने सर्दियों के लिए मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम भी कर लिया है। पहाड़ी इलाकों में सेब, आड़ू और नाशपाती के लिए बर्फबारी फायदेमंद मानी जाती है, जबकि मध्यवर्ती क्षेत्रों में मटर, गेहूं, लहसुन और जौ जैसी फसलों के लिए बारिश बहुत लाभकारी है। किसानों का कहना है कि बर्फ और बारिश होने से नगदी फसलों के लिए यह बारिश जरूरी है और अधिक बारिश से जल स्रोतों में पानी की कमी नहीं होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक सिरमौर और आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम का अनुमान है। सिरमौर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे यात्रा करते समय सतर्क रहें और फिसलन भरी सड़कों से बचें। प्रशासन ने यात्रा न करने की सलाह दी है, क्योंकि बारिश और ठंड से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।