बैजनाथ में अखरोटों की बारिश

**बैकुंठ चौदस के पावन अवसर पर बैजनाथ शिवमंदिर में भक्तों का तांता
ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में बैकुंठ चौदस पर अखरोटों की बारिश का आयोजन किया गया। देर शाम सात बजे मंदिर में होने वाली आरती के बाद मंदिर पुजारियों ने मंदिर परिसर के दाएं तरफ स्थित मां पीतांबरी देवी की मूर्ति की पूजा अर्चना की और अखरोटों की बारिश की शुरुआत हुई। मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इन अखरोटों को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। हर साल बैकुंठ चौदस पर बैजनाथ मंदिर में इस उत्सव का आयोजन किया जाता है और हज़ारों अखरोटों की बारिश की जाती है। आस्था से भरे इस अनूठे पर्व का गहरा महत्त्व है।
मंदिर पुजारी सुरेंद्र आचार्य ने बताया कि भगवान विष्णु की ओर से देवताओं के आग्रह पर शंखासुर नामक राक्षक का वध किए जाने पर अखरोटों की बारिश का यह समारोह खुशी के रूप में मनाया जाता है। बैकुंठ चौदस के अवसर पर शिव मंदिर बैजनाथ में 15,000 अखरोटों की बारिश स्थानीय व्यापारी एवं ट्रस्टी घनश्याम अवस्थी की ओर से करवाई गई। शिव मंदिर की रात की आरती के पश्चात मंदिर में स्थित मां पीतांबरा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के गुंबद से मंदिर के चारों दिशाओं में अखरोटों की बारिश की गई। इनको इकट्ठा करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर अखरोट रूपी प्रसाद ग्रहण करते हैं।