जसवां-परागपुर: रक्कड़ में ठेके से शराब की बोतलें हुई चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत कलोहा समीपवर्ती पड़ते सिकरा द भरोह स्थित शराब के ठेके से शराब चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों की माने तो हजारों रुपये की शराब की चोरी उक्त शराब के ठेके से हुई है । जानाकरी मिलते ही मौके पर पहुंची रक्कड़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सेल्समेन व अन्य के बयान कलमबद्ध किये हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चोर ने चोरी बड़ी ही शातिरदारी से की है। शराब के ठेके के बाहर लगे कैमरे को भी किसी चीज से ढक दिया गया था, उसके उपरांत चोरी को अंजाम दिया गया है। यही नहीं शराब ठेके के लगे शटर के साथ ताले को भी तोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार एनएच नादौन-ऊना से सटे इस शराब के ठेके में चोरी की रात कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी ने चिरन्जी लाल शर्मा ने कहा कि सिकरा दा भरो मे चल रहे ठेके से शराब चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। वहां से कितनी शराब चोरी हुई है इसके लिए वहां तैनात सेलसमैन से टोटल स्टाक की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।