इंदौरा : राकेश पठानिया ने किया बाढ़ प्रभावित रियाली पंचायत का दौरा
( words)

पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को मंड क्षेत्र रियाली पंचायत के बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरा किया। अस दौरान उन्होंने कहा कि जो परिवार बाढ़ से पीड़ित हुए हैं, उनके लिए 24 घंटे के अंदर टेंट और राशन का प्रबंध करने के लिए प्रशासन से को कहा गया है। अगर प्रशासन टेंट और राशन का प्रबंध नहीं करेगा तो वे कल तक स्वयं ही सामग्री उनको उपलब्ध करवा देंगे।