रक्कड़ : पुलिस ने मूहीं चौक रेन शेल्टर में युवक से बरामद किया 2.42 ग्राम चिट्टा
( words)

पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने विभिन्न इलाकों में गश्त के दौरान मूहीं चौक रेन शेल्टर में मूहीं निवासी 29 वर्षीय रजत कुमार पुत्र यशपाल से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना के एएसआई अनिल कुमार देर रात चेकिंग व गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने इस युवक से यह चिट्टा बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे के सौदागरों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं।