रक्कड़: भरोली-जदीद पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान
( words)

निकटवर्ती पंचायत भरोली-जदीद में मंगलवार को पंचायत प्रधान अनीश धीमान की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया | इस दौरान रास्तों की साफ-सफाई कर उन्हें संवारने के अतिरिक्त घरों व रास्तों के इर्द-गिर्द उगे हुए घास व झाड़ियों को काटा गया | पंचायत प्रधान अनीश धीमान ने बताया कि गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पंचायत द्वारा आगामी एक सप्ताह तक सफाई अभियान चलाया जाएगा| उन्होंने गांव के युवाओं से सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान में सहयोग करते हुए गांव को स्वच्छ रखने में पंचायत का सहयोग करने की अपील की | इस अभियान में प्रधान अनीश धीमान, उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा सहित वार्ड सदस्य व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |