रक्कड़: सीबीएससी 12वीं में रक्कड़ की आशिता शर्मा ने हासिल किए 97.4% अंक
( words)

जिला कांगड़ा के गरली के निकटवर्ती गांव रक्कड़ की आशिता शर्मा और अनन्या शर्मा ने सीबीएससी 12वीं (नॉन मेडिकल ) की बोर्ड परीक्षा में 97.4% अंक हासिल किये हैं। विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रककड़ गांव की रहने वाली ये दोनों बहनें सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल विनोद शर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता रीना शर्मा की बेटियां हैं और उन्होंने इसी वर्ष नोएडा के नामी स्कूल एलपीएस ग्लोबल स्कूल में प्लस टू में दाखिला लिया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।